Dost

बहुत दिन हुए वो तूफ़ान नही आया,
उस हसीं Dost का कोई पैगाम नही आया,
सोचा में ही कलाम लिख देता हूँ,
उसे अपना हाल- ए- दिल तमाम लिख देता हूँ,
ज़माना हुआ मुस्कुराए हुए,
आपका हाल सुने... अपना हाल सुनाए हुए,
आज आपकी याद आई तो सोचा आवाज़ दे दूं,
अपने Dost की सलामती की कुछ ख़बर तो ले loon

Comments