सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
फिर मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी साथ है तो बात कर लिया करो
क्या पता कब साथ छूट जायेगा
क़यामत तक तुझे याद करेंगे
तेरी हर बात पर एतरार करेंगे
तुम्हे msg करने को तो नहीं कहेंगे
फिर भी तुम्हारे msg का इन्तजार करेंगे
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है
सितारों की जरूरत आसमान को होती है
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है!
फिर मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी साथ है तो बात कर लिया करो
क्या पता कब साथ छूट जायेगा
क़यामत तक तुझे याद करेंगे
तेरी हर बात पर एतरार करेंगे
तुम्हे msg करने को तो नहीं कहेंगे
फिर भी तुम्हारे msg का इन्तजार करेंगे
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है
सितारों की जरूरत आसमान को होती है
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है!
Comments
Post a Comment