हिन्दुओं के पर्व एवं त्योहार पर बिना पूर्ण जानकारी किये भी मुबारकबाद दिया जा सकता है क्योंकि हिन्दू मातम का त्योहार नहीं मनाते । राम और कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है किन्तु उनके देहावसान के दिन लोगों को याद तक नहीं हैं । हिन्दुओं के तीन प्रमुख पर्व हैं :- (अ) विजय दशमी (ब) दीपावली (स) होली या होलिका या होलाका कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण त्योहार : महाशिवरात्रि, मकर संक्रान्ति / पोंगल
Comments
Post a Comment