16 साल की बेटी के फिल्मों में जाने के खिलाफ श्रीदेवी, कर देंगी शादी!
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इस समय बॉलीवुड का हॉट टॉपिक बन गई हैं। वैसे भी स्टार किड्स हमेशा से ही सबकी नजर में रहते हैं। वह जहां भी जाते हैं सारी लाइमलाइट उनपर ही टिक जाती है।
जाह्नवी के साथ भी ऐसा ही है। लंबे समय से वह श्रीदेवी के साथ हर छोटे बड़े इवेंट में शिरकत करती हैं और उनका स्टाइल और अंदाज चर्चा का विषय बन जाता है।
इसी वजह से वह कई निर्देशकों और निर्माताओं की नजर में आ गई हैं। जाह्नवी अभी सिर्फ सोलह साल की हैं मगर उन्हें इन दिनों धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। मगर मम्मी श्रीदेवी बेटी को मिल रहे ऑफर्स से बिलकुल भी खुश नहीं हैं।
बेटी को लगातार मिल रहे फिल्म के ऑफर्स से श्रीदेवी नाखुश हैं। उनका कहना है कि जाह्नवी अभी सोलह साल की हैं। ऐसे में वह नहीं चाहतीं कि वह अभी फिल्मों में काम करे।
श्रीदेवी का कहना है कि जाह्नवी ने अभी अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की है। ऐसे में फिल्मों में काम करने का सवाल ही नहीं उठता।
Referral URL: http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-sridevi-dont-want-daughter-to-join-bollywoodwant-to-see-her-married-soon-4378632-PHO.html?seq=1
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इस समय बॉलीवुड का हॉट टॉपिक बन गई हैं। वैसे भी स्टार किड्स हमेशा से ही सबकी नजर में रहते हैं। वह जहां भी जाते हैं सारी लाइमलाइट उनपर ही टिक जाती है।
जाह्नवी के साथ भी ऐसा ही है। लंबे समय से वह श्रीदेवी के साथ हर छोटे बड़े इवेंट में शिरकत करती हैं और उनका स्टाइल और अंदाज चर्चा का विषय बन जाता है।
इसी वजह से वह कई निर्देशकों और निर्माताओं की नजर में आ गई हैं। जाह्नवी अभी सिर्फ सोलह साल की हैं मगर उन्हें इन दिनों धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। मगर मम्मी श्रीदेवी बेटी को मिल रहे ऑफर्स से बिलकुल भी खुश नहीं हैं।
बेटी को लगातार मिल रहे फिल्म के ऑफर्स से श्रीदेवी नाखुश हैं। उनका कहना है कि जाह्नवी अभी सोलह साल की हैं। ऐसे में वह नहीं चाहतीं कि वह अभी फिल्मों में काम करे।
श्रीदेवी का कहना है कि जाह्नवी ने अभी अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की है। ऐसे में फिल्मों में काम करने का सवाल ही नहीं उठता।
Referral URL: http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-sridevi-dont-want-daughter-to-join-bollywoodwant-to-see-her-married-soon-4378632-PHO.html?seq=1
Comments
Post a Comment