योगी सरकार ने शिकायत के लिए Whatsapp नंबर किया जारी, 3 घंटे के अंदर होगा ऐक्शन
Chandan Srivastava Sunday, April 9, 2017
उतर प्रदेश में योगी सरकार नित नये कार्य कर रही है। इसी कडी मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिकायतों के लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। युपी सरकार की माने तो कि इस नंबर पर की गई शिकायत पर 3 घंटे के भीतर ऐक्शन लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से मोबाइल नंबर 09454404444 नंबर जारी किया गया। सरकार की ओर से कहा गया है कि जनता अपनी शिकायत इस नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज भेजकर कर सकती है।योगी ने कहा है की प्राप्त शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञात हो की अभी सोमवार को ही यूपी सरकार ने नकल रोकने के लिए भी हेल्पलाइन( 0522-2236760, 9454457241) नंबर जारी किया है।मुख्यमंत्री ने सुबे के लोगों से नकल रोकने के लिए सहयोग की अपील की गई है। शिकायतों के लिए लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक फोन के माध्यम से शिकायतें नोट कराई जा सकती हैं।
For More updates visit us on:
Comments
Post a Comment